LIVE TVMain Slideबड़ी खबरव्यापार

सोने ने लगाई लंबी छलांग, MCX पर दामों में जबरदस्त तेजी, 1000 रुपए से भी ज्यादा चढ़ा रेट, जानें भाव

केंद्र सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है. इससे घरेलू बाजार में गोल्ड महंगा हो गया है. सोना खरीदना भी महंगा हो जाएगा. सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को 5 फीसदी बढ़ाया है. इससे MCX पर सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. MCX पर सोना 5 अगस्त 2022 कॉन्ट्रैक्ट के लिए 1000 रुपए के साथ खुला. वहीं, थोड़ी देर में ही इसमें और तेजी नजर आई. फिलहाल सोना 1300 रुपए (करीब 2.57%) चढ़कर कारोबार कर रहा है.

MCX पर आज का ताजा भाव

शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव सुबह 10 बजे 1300 रुपए चढ़कर 51817 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में 370 रुपए की तेजी है. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में सोना हल्की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपये ने नया रिकॉर्ड लो बनाया है. रुपया 79/$ के स्तर को तोड़ चुका है. घरेलू मार्केट में सोना और महंगा होने की संभावना है.MCX पर 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रेडिंग हो रही है. इसमें करीब 1300 रुपए की तेजी है. दरअसल, सोने पर अब 5% इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई है. इस खबर के बाद सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10.75% से बढ़कर 15.75% हो गई है. वहीं, इंपोर्ट ड्यूटी और GST समेत सोने पर कुल 18.75% टैक्स चुकाना होगा. इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से घरेलू बाजार में आगे भी सोने में तेजी दिख सकती है. MCX पर आज चांदी में 370 रुपए की तेजी है. फिलहाल, चांदी का भाव 58700 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसमें 5 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट में 30 लॉट के लिए कारोबार हो रहा है.

Related Articles

Back to top button