LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

गोरखपुर में नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह के निर्माण कार्य हेतु 35.91 लाख रूपये मंजूर

प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत संचालित नवीन मानसिक मंदित आश्रृय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (आवासीय) के निर्माण कार्य हेतु 35.91 लाख रूपये मंजूर किये हैं। गोरखपुर जिले में निर्माणाधीन इस आश्रृय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र हेतु चतुर्थ किश्त के रूप में मंजूर की गयी यह धनराशि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निवर्तन पर रखी गयी है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार व नियमानुसार किये जाने का पूर्ण दायित्व निदेशक,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं कार्यदायी संस्था होगा। धनराशि के आहरण एवं व्यय में वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर निर्गत शासनादेशों/आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Come join us tomorrow for a little bit of daytime shopping!! Since a double helix is formed by two paired antiparallel strands of nucleotides that run in opposite directions, and the nucleotides always pair in the same way adenine A with thymine T in DNA or uracil U in RNA cytosine C with guanine G, a single-stranded nucleotide sequence is said to be a palindrome if it is equal to its reverse complement.

Related Articles

Back to top button