Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

बार-बार बेहोश हो रही थी स्वीटी, नोएडा पुलिस ने की 10 लाख रूपये की मदद, अपने 1 दिन के वेतन से 

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मी स्वीटी के इलाज के लिए एक दिन का अपना वेतन दान कर रहे हैं। नोएडा पुलिस के इस जज्बे को सभी की ओर से सराहा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 हिट एंड रन केस में घायल स्वीटी कैलाश अस्पताल में होश में आने के बाद बार-बार बेहोश हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार अभी भी स्वीटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरी तरफ, नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मी स्वीटी के इलाज के लिए एक दिन का अपना वेतन दान कर रहे हैं। नोएडा पुलिस के इस जज्बे को सभी की ओर से सराहा जा रहा है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने संदेश जारी करते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन घायल छात्रा स्वीटी कुमारी के उपचार के लिए सहयोग के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह राशि करीब 10 लाख रुपये होगी। इस मानवीय पहल पर सभी सामाजिक संगठनों ने उनको सराहा है।

Related Articles

Back to top button