Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50खेलट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

गीता-बबीता फोगाट भी बहन व पहलवानों के समर्थन में दिल्ली पहुंची

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाने वालीं गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट के परिजन गुरुवार सुबह दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहुंचे। विनेश के ताऊ और द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महाबीर फोगाट और भाई हरविंद्र फोगाट ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि पहलवानों का मनोबल तोड़ने के दोषी एसोसिएशन पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी ओर विनेश की चचेरी बहनें व दंगल गर्ल गीता व बबीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। महाबीर फोगाट ने बताया कि जंतर-मंतर पर जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान धरना दे रहे हैं वे एसोसिएशन की ज्यादती का शिकार हैं। पूरा फोगाट परिवार इनके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि पहलवानों का साथ देने के लिए परिजन जंतर-मंतर पहुंचे। 

वहीं, विनेश की चचेरी बहन व बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता वोगाट भी गुरुवार को धरनास्थल पर पहुंच गईं। इसके अलावा झोझूकलां के समीप स्थित महाबीर फोगाट कुश्ती अकादमी के पहलवानों ने भी विनेश के परिजनों के साथ गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए कूच किया। दोनों समय में अकादमी में किसी पहलवान ने अभ्यास नहीं किया।

Related Articles

Back to top button