जम्मू कश्मीर

यात्रियों का सामान श्रीनगर छोड़ विमान पहुंच गया जम्मू

 गो एयर विमान सेवा ने श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरी लेकिन टीम के सदस्य यात्रियों का सामान लोड करना ही भूल गए। ऐसे में यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना उड़ा और उन्होंने हंगामा किया।

एक यात्री ने बताया कि हमने गो एयर फ्लाइट जी -8 -213 में श्रीनगर से उड़ान भरी थी। यात्री विमान में सवार हो गए मगर एयरलाइंस स्टाफ ने यात्रियों का सामान जहाज पर नहीं चढ़ाया। बाद में दर्जनों यात्रियों को सामान के लिए इंतजार करने के लिए कहा गया।

आरोप है कि पहले कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि अगली दूसरी कंपनी की उड़ान से सामान जम्मू मंगवा लिया जाएगा। जल्दी ही सामान यात्रियों को दे दिया जाएगा। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद प्राधिकरण ने उनको अगले दिन सामान दिलाने का भरोसा दिलाया।

विमानन कंपनी के अधिकारी ने बाद में स्पष्टीकरण दिया कि लोड अधिक होने के कारण जी8-213 विमान में सामान नहीं लाया जा सका।

विमान सेवाएं ठप रहने के कारण कंपनी ने अधिक से अधिक श्रीनगर में अटके यात्रियों को निकालने का प्रयास किया। आधा सामान विमान में लोड कर लिया गया और शेष सामान यात्रियों तक पहुंचा दिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button