LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

योगी सरकार के विकास का एजेंडा लागू करने में लखनऊ सहित चार मंडल अव्वल, कानपुर फिसड्डी

कानपुर मंडल योजनाओं के क्रियान्वयन में फिसड्डी रहा है। कानपुर मंडल को 96.2 फीसदी अंकों के साथ 18वीं रैंक मिली है।

योगी सरकार के विकास का एजेंडा लागू करने में लखनऊ, सहारनपुर, बरेली और प्रयागराज मंडल अव्वल हैं। कानपुर मंडल योजनाओं के क्रियान्वयन में फिसड्डी रहा है। कानपुर मंडल को 96.2 फीसदी अंकों के साथ 18वीं रैंक मिली है।

यूपी सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग से जारी फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ ने 69 लागू सभी कार्यक्रमों में बेहतर काम किया है। इससे लखनऊ मंडल को 345 में से 345 अंक मिले हैं। सहारनपुर मंडल ने 62 कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू कर 310 में से 310 अंक पाए। बरेली मंडल ने 65 कार्यक्रम को लागू कर 325 में से 325 अंक पाए। 

प्रयागराज मंडल ने 67 कार्यक्रम लागू कर 335 में से 335 अंक पाए। लखनऊ सहित 37 जिले ऐसे हैं जिन्होंने 100 फीसदी योजनाओं को अपने यहां लागू किया है। लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सभी डीएम ने योजनाओं को लागू कराने में अच्छा काम किया है। इससे लखनऊ को नंबर वन बनाने में सफलता मिली है।

मंडलवार रैंक…

  • 1 सहारनपुर, बरेली, प्रयागराज, लखनऊ
  • 5 वाराणसी
  • 6 झांसी, मेरठ
  • 8 गोरखपुर, देवीपाटन
  • 10 बस्ती, आजमगढ़
  • 12 विध्यांचल
  • 13 अयोध्या
  • 14 मुरादाबाद
  • 15 आगरा
  • 16 अलीगढ़
  • 17 चित्रकूट
  • 18 कानपुर

Related Articles

Back to top button