Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

ठाकुरजी के दर्शनों के लिए अगले दो दिन में आठ लाख भक्तों के आने की संभावना

अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के साल में एक बार होने वाले चरण दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला बृहस्पतिवार से ही शुरू हो गया था। अनुमान के मुताबिक कल दिनभर में करीब दो लाख लोगों ने आराध्य के दर्शन किए।

ठाकुरजी के दर्शनों के लिए करीब आठ लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस ने मंदिर के आसपास और चौक-चौराहों पर पूरे बंदोबस्त किए हैं। पुलिसकर्मी तैनात किए हैं और बैरिकेडिंग लगाई गई है।

होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं फुल
उधर, नगर के होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं फुल हो गईं हैं। होटलों में आधे से ज्यादा कमरे तो ऑनलाइन ही बुक हो गए। कमरों का किराया भी आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना मांगा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button