चोरी की योजना बनाते 04 शातिर चोर गिरफ्तार

कब्जे से एक मारुति स्विफ्ट व 8000 रुपए नगद बरामद
गोण्डा। थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 263/25 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस से संबंधित 04 शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार सफेद रंग मारुति स्विफ्ट, चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व 8000 रुपए नगद बरामद किये गये। दिनांक 24/25.12.2025 की रात्रि में थाना कटरा बाजार के उ0नि0 शिवम गुप्ता मय हमराह रात्रिगस्त व क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना प्राप्त हुई कि हलधरमऊ रेलवे क्रासिंग से लगभग 100 मीटर पहले पुलिया से कच्चे रास्ते पर खड़ी एक कार के पास झाड़ियों में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर उ0नि0 शिवम गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुंचकर अभियुक्त 01. चांद बाबू पुत्र ननकू 02. चांद अली पुत्र स्व० अकबर अली 03. उस्मान पुत्र सफी मोहम्मद नि0गण बहराइच रोड तिवारीपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा व 04. सैफी पुत्र राजू नि0 महाराजगंज कांशीराम कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया तथा जामा तलाशी पर चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण 1 अदद तार कटर, 1 अदद पिलास, 2 अदद पेचकस, 2 अदद लोहे की ब्लेड धारदार, 1 अदद लोहे की राड, 1 अदद चाभी का गुच्छा, 2 अदद प्लास्टिक की टार्च, रुपए 8000/ नगद व 1 अदद कार सफेद रंग मारुति स्विफ्ट आदि बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।



