अच्छे कार्यों में बाधा डालने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें- नन्दी

प्रयागराज। प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान पर रोक लगाई जाने के बाद से विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ पार्टियों के साथ संतों ने भी उनका समर्थन किया है।
उधर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शंकराचार्य को लेकर कहा कि रामायण की बात करें या महाभारत की। जब कोई अच्छा कार्य होता है, विघ्न डालने वाले आ जाते हैं। हो सकता है उसमें विघ्न डालने का प्रयास हो। नंदी ने कहा कि जिस तरह से महाकुंभ में करोड़ लोगों ने आस्था के साथ आकर स्नान किया। माघ मेले में भी स्नान कर रहे हैं। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों पर टिप्पणी कर रहे हैं तो मैं भगवान से या प्रार्थना करूंगा कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी को लेकर कोई एजेंडा चलाएं तो यह साधु संत का काम नहीं है। यह बातें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दैनिक लोकमित्र से कहीं।



