लालढांग रेंज के अंतर्गत हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है।
दुग्गड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नाथुखाल निवासी भोपाल सिंह भंडारी (52 वर्ष) गांव के अन्य लोगों के साथ गांव से सटे लालढांग रेंज के जंगल में गए हुए थे, जहां उन पर हाथी ने हमला कर दिया। अन्य ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
देर शाम ग्रामीण भोपाल सिंह की तलाश में जंगल गए, जहां भोपाल सिंह का शव मिला। रेंज अफसर बिंदर पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लाया जा रहा है।