जम्मू कश्मीर

पांचवें चरण के मतदान शुरू

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव को लेकर जम्मू संभाग में जहां मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साह है वहीं कश्मीर संभाग में मतदान की प्रक्रिया धीमी गति से जारी है। कश्मीर संभाग के अवंतीपोरा अभी तक 2547 मतदाताओं में केवल आठ मतदाता ही वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे जबकि सोपोर में पिछले तीन घंटों से कोई भी मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र नहीं पहुंचा। यहां पर 2606 मतदाताओं में से सुबह 10 बजे तक 264 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इसकी संख्या अभी तक जस की तस है।

वहीं जम्मू संभाग के डोडा, रामबन के दूरदराज व पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पूरे उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वोट की ताकत के प्रति जागरूक व्योवृद्ध भी पालकी, पीठ, चारपाई पर मतदान केंद्र वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान की यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी और उसके बाद वोट की गनती शुरू कर दी जाएगी।

कश्मीर संभाग के अवंतीपोरा में सबसे कम 0.3 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कुपवाड़ा में 38.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अवंतीपोरा में कुल मतदाताओं की संख्या 2547 है यहां सुबह चुनाव के पहले एक घंटे में कोई भी मतदाता मतदान केंद्र में वोट डालने नहीं पहुंचा। सुबह 10 बजे तक दो, ग्यारह बजे तक पांच और फिर अगले एक घंटे कोई भी मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचा। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक केवल तीन मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। कुल मिलाकर दोपहर एक बजे तक केवल आठ मतदाताओं ने ही वोट डाले। इसी तरह सोपोर में दोपहर एक बजे तक कुल 2606 मतदाताओं में से 264 मतदाताओं ने वोट डालकर मतदान प्रतिशत 10.1 तक पहुंचाया लेकिन यहां सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र वोट डालने नहीं पहुंचा है। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक 264 मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11, 10 बजे तक 98 मतदाताओं ने यहां वोट डाले।

चुनाव में 2512 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें जम्मू संभाग में 1743 और कश्मीर संभाग में 769 मतदान केंद्र शामिल है। राज्य में आतंकवादी धमकियों व पाकिस्तान से ओर से घुसपैठ के लिए करवाई जा रही गोलाबारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने 848 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया है। जिसमें कश्मीर संभाग में 755 और जम्मू संभाग में 93 मतदान केंद्र शामिल है। यहां पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। अभी तक किसी क्षेत्र से भी मतदान को बाधित किए जाने की सूचना नहीं है।

पाचवें चरण के हो रहे इन चुनावों में सरपंचों के लिए 404283 मतदाता वोट डालेंगे जबकि पंचों के लिए 270295 मतदाता मतदान करेंगे। 309 सरपंच हलकों और 1534 पंच सीटों के लिए 4763 उम्मीदवार मैदान में है। इस चरण में 118 सरपंच और 1046 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है। चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना भी आज ही हो जाएगी।

जिला ऊधमपुर के पांच ब्लाक में 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ

जिला ऊधमपुर के चार ब्लाक में दोपहर एक बजे तक 74.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। खून ब्लाक के 13 सरपंच हल्कों, 101 पंच हल्कों में कुल मतदाता 18477 के करीब है, जिनमें से 13636 मतदाताओं सहित 73.80 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। कुलवंता के 9 सरपंच हल्कों, 65 पंच हल्कों में कुल 11597 मतदाता हैं जिनमें से 8464 मतदाताओं सहित 72.98 प्रतिशत, मजालता के 14 सरपंच हल्कों, 106 पंच हल्कों में कुल मतदाता 17849 हैं जिनमें से 13912 मतदाताओं सहित 77.94 प्रतिशत जबकि ब्लाक पारलीधार के 7 सरपंच हल्कों, 53 पंच हल्कों में 9597 मतदाता हैं जिनमें से 6828 मतदाताओं सहित 71.15 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इन चारों ब्लाकों में कुल मतदाताओं की संख्या 57520 है जिनमें से अभी तक 42840 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

जिला रियासी के दो ब्लाक में 56.2 प्रतिशत मतदान हुआ

जिला रियासी के दो ब्लाक में दोपहर 12 बजे तक 56.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अरनास ब्लाक के कुल 17828 मतदाताओं में से 9697 सहित 54.39 प्रतिशत, भूमाग ब्लाक के कुल 9776 मतदाताओं में से 5816 मतदाताओं सहित 59.49 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इन दोनों ब्लाक में कुल मतदाता 27604 हैं आैर अभी तक 15513 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

जिला डोडा के तीन ब्लाक में 46.95 प्रतिशत पहुंचा मतदान

जिला डोडा के तीन ब्लाक में अभी तक 17578 मतदाताअों ने वोट डाल दिए हैं। ब्लाक अस्सर में 8567 मतदाताओं सहित 47.35 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा खलैनी में 4120 मतदाताओं सहित 49.22 प्रतिशत जबकि मरमत में 4891 मतदाताअों सहित 44.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

जिला जम्मू के तीन ब्लाक में 36.2 प्रतिशत हुआ मतदान

जिला जम्मू के तीन ब्लाक में दोपहर 12 बजे तक 36.2 प्रतिशत तक मतदान हुआ। चौकीचोरा में 4504 मतदाताओं सहित 42.02 प्रतिशत, अखनूर में 6711 सहित 18.39 प्रतिशत जबकि मैरांमांदरेयां में 7502 सहित 48.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

कश्मीर संभाग के नौ जिलों के 12 ब्लाक में 26.4 प्रतिशत मतदान हुआ

कश्मीर संभाग के नौ जिलों के 12 ब्लाक में दोपहर एक बजे तक 26.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांदरबल के एक ब्लाक के कुल 10353 मतदाताओं में से 1600 मतदाताअों सहित 15.5 प्रतिशत, बड़गाम के एक ब्लाक के 6886 कुल मतदाताओं में से 2187 मतदाताओं सहित 31.8 प्रतिशत, अनंतनाग के दो ब्लाक के कुल 18886 मतदाताओं में से 820 मतदाताओं सहित 4.3 प्रतिशत, अवंतीपाेरा के एक ब्लाक के कुल 2547 मतदाताअों में से 8 मतदाताओं सहित 0.3 प्रतिशत, बारामूला के दो ब्लाक के कुल 13592 मतदाताओं में से 4587 मतदाताओं सहित 33.7 प्रतिशत, कुपवाड़ा के दो ब्लाक के 50358 मतदाताओं में से 19357 मतदाताओं सहित 38.4 प्रतिशत, हंदवाड़ा के एक ब्लाक के कुल 7981 मतदाताओं में से 430 मतदाताओं सहित 5.4 प्रतिशत, बांडीपोरा के एक ब्लाक के कुल 8107 मतदाताओं में से 2765 मतदाताओं सहित 34.1 प्रतिशत और सोपोर के एक ब्लाक के कुल 2606 मतदाताओं में से 264 सहित 10.1 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 121316 मतदाताओं में से 32018 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

Related Articles

Back to top button