विदेश

गुस्से में लाल पीएम ने राष्ट्रपति से कहा, हिटलर मत बनिए

पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका की राजनीति में भूचाल सा आया हुआ है. इस देश में 26 अक्टूबर को यानी तक़रीबन डेढ़ महीने पहले ही यहाँ के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रानिल विक्रमसिंघे को अचानक से प्रधानमंत्री पद से हटा कर उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को नियुक्त कर दिया था. इसके बाद से ही श्रीलंका में इस मामले को लेकर बहुत विवाद और बयान बाजी चल रही है और अब इस मामले में गुस्साए पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की तुलना हिटलर से कर दी है.

दरअसल अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कल (मंगलवार) रात इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा उन्हें हटाए जाने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए उनकी तुलना हिटलर से कर दी. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें आगामी आकस्मिक चुनावों का कोई डर नहीं है लेकिन वे देश में  “तानाशाहों” के जनमत संग्रह के इस्तेमाल के विरोध में है. 

आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को जब से राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को अचानक उनके पद से हटा के उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को नियुक्त कर दिया था तब से ही यहाँ पर राजनीतिक संकट बना हुआ है. अभी हाल ही में इस मामले में श्रीलंका की एक उच्च अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनते हुए देश के नए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को बतौर प्रधानमंत्री काम करने से रोक दिया है.

Related Articles

Back to top button