प्रदेशबिहार

बिहार: पटना AIIMS के डॉक्‍टर के बेटे ने खुद को मारी गोली, मिला सुसाइड नोट

पटना एम्स के डॉक्टर त्रिभुवन के बड़े पुत्र अक्षत ने खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या की ली। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट और अवैध पिस्‍टल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, पटना एम्‍स में कार्यरत डॉ. त्रिभुवन अस्‍पताल के ही आवासीय परिसर में रहते हैं। बुधवार की सुबह अक्षत के कमरे से खून बाहर आ रहा था। जैसे ही परिवार ने खून देखा, उन्‍होंने उसके कमरे को खुलावाने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ दिया। अंदर बिस्‍तर पर अक्षत लहूलुहान अवस्‍था में पड़ा हुआ था। परिजन उसे तुरंत पारस अस्‍पताल ले गए। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट और अवैध पिस्‍टल बरामद हुआ है।

स्‍थानीय लोगों की मानें तो अक्षत की घर पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, फिलहाल पारस के कुछ चिकित्‍सक और पुलिस ने मौत की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि अक्षत अभी वेंटिलेटर पर है। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अक्षत पटना के निजी स्‍कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। फिलहाल सुसाइड नोट की पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट हो पायेगी।

Related Articles

Back to top button