ट्रेंडिग

चौथे वनडे में शुभमन गिल को मिल सकता है मौका, जानिए कब-कहां-कैसे देखें मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के चौथा वनडे हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान में गुरुवार को खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा करेंगे क्योंकि विराट कोहली को अंतिम दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है. इस समय टीम प्रबंधन के सामने यही प्रश्न है कि विराट कोहली की जगह किसे टीम में जगह दी जाएगी. वहीं एमएस धोनी की भी वापसी की पूरी संभावना है, लेकिन वे किसी जगह शामिल किए जाएं यह बड़ा सवाल है. उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.

पहले तीन वनडे मैचों में हार के बाद न्यूजीलैंड यह सीरीज गंवा चुकी है. अब उसे क्लीन स्वीप से बचना है.  अभी तक न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय टीम उसके घर में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है, जबकि यह दूसरा मौका है जब उसने न्यूजीलैंड में सीरीज जीती है. वहीं टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड में लगातार तीन वनडे मैच जीते हैं.

शुभमन गिल खेल सकते हैं अपना पहला ODI

जहां तक टीम इंडिया का सवाल है, माना जा रहा है कि विराट की जगह शुभमन गिल को जगह मिल सकती है. मई में शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में कई नए चेहरे दिख सकते हैं. इसी लिए शुभमन गिल के नाम की चर्चा जोरों पर है. तीसरे मैच के बाद विराट कोहली खुद शुभमन गिल की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे अंडर 19 टीम में खेल रहे थे तब वे शुभमन का 10 प्रतिशत भी नहीं थे.

धोनी की वापसी किसकी जगह

एमएस धोनी को तीसरे वनडे में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि धोनी कितने फिट हैं या नहीं. अगर टीम में धोनी की वापसी होती है तो यह एक बड़ा सवाल होगा कि उनकी वापसी किसकी जगह हो क्योंकि पिछले मैच में उनकी जगह विकेटकीपिंग करने आए दिनेश कार्तिक ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी. वहीं केदार जाधव ने भी अब तक टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है. उम्मीद की जा सकती है कि धोनी जाधव की जगह आ सकते हैं और दिनेश कार्तिक को और मौका दिया जा सकता है.

 कब कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच

– मैच गुरुवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा.
– यह मैच न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा.
– मैच भारतीय समयानुसार सुबह 07:30 बजे शुरू होगा.
– मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स, पर देखा जा सकता हैं.
– मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.

इनमें से चुनी जाएंगी टीमें: 
भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टाम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रेसवेल, लॉकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कॉलिन मुनरो, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनेर, टिम साउदी.

Related Articles

Back to top button