उन्नाव गैंगरेप कांड में आरोपी दरोगा पर एक और केस दर्ज, सीबीआई लेगी पूर्व एसपी का बयान
दरअसल पीड़िता ने सीबीआई को बताया था कि वारदात के बाद उसने माखी थाने पर तहरीर दी थी जिसे दरोगा कामता प्रसाद ने बदलवा कर मनमानी तहरीर दर्ज करवा दी। सीबीआई को शक था कि मूल तहरीर दरोगा के आवास से बरामद हो सकती है। इस पर उसने स्थानीय थाने की पुलिस के साथ शुक्रवार को दरोगा के थाना परिसर स्थित आवास की तलाशी ली। इस दौरान पीड़िता की तहरीर की मूल प्रति तो नहीं मिल सकी, पर वहां छिपाकर रखा .315 बोर का तमंचा जरूर बरामद हुआ।
सीबीआई कार्यालय नहीं पहुंचीं नेहा पांडेय, अब घर पर हो सकते हैं बयान
उन्नाव प्रकरण में जांच कर रही सीबीआई अब तक पूर्व कप्तान नेहा पांडेय का बयान नहीं दर्ज कर सकी है। नेहा पांडेय को सीबीआई कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने थे पर उन्होंने बीमारी का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई है। चूंकि सीबीआई को जल्द ही मामले की चार्जशीट दाखिल करनी है इसलिए वह दिल्ली स्थित घर जाकर उनके बयान दर्ज कर सकती है।
गौरतलब है कि पीड़िता ने जब विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया था तब नेहा पांडेय उन्नाव की एसपी थीं। आरोप है कि पुलिस ने उसकी एफआईआर नहीं दर्ज की थी। ऐसे में नेहा का बयान अहम माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि नेहा ने बीमारी से संबंधित कुछ पेपर सीबीआई को भेजे हैं।