Main Slideदेश

केजरीवाल- खूब करो साहेब कोशिश हमें मिट्टी में दबाने की…

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों ने सप्ताहभर वसे उपराज्यपाल कार्यालय में डेरा जमा रखा है. समर्थन बाहर मार्च निकल रहे है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट को हथियार बना रखा है. और शायरी में सरकार को आड़े हाथों ले रहे है. 

केजरीवाल ने मार्च शुरू होने से पहले ट्वीट किया-
 हम आ गये हैं आज सडक पर, लोकतंत्र की तलाश में .
जब बैठी तानाशाही है, प्रधानमंत्री निवास में .

केजरीवाल ने फिर लिखा-
 खूब करो साहेब कोशिश हमें मिट्टी में दबाने की,
शायद आपको नहीं मालूम, कि ‘‘हम बीज हैं”
आदत है हमारी हर बार उग जाने की..

पीएम मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट कर केेजरीवाल ने लिखा है कि, ‘सर, पूरी दिल्ली ही नहीं, पूरा देश अब तो आपसे गुहार कर रहा है- इन IAS अफ़सरों की हड़ताल ख़त्म करवा दीजिए और लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार को प्लीज़ काम करने दीजिए. जनता बहुत आहत और अपमानित महसूस कर रही है.’

मार्च खत्म होने के बाद भी केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘जनतंत्र को बचाने के लिए आज भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरे. लोगों के जुनून को सलाम. अपने प्यारे देश और जनतंत्र को बचाने के लिए लोगों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. अगर कल हमें भी इसके लिए अपनी जान देनी पड़े तो ख़ुशी ख़ुशी हाज़िर है.’

Related Articles

Back to top button