Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म में पुरुष नहीं, ब्रिटिश एक्टर लशाना लिंच होंगी सीक्रेट एजेंट 007

हॉलीवुड डेस्क. बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म में ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट 007 के किरदार में कोई पुरुष नहीं, बल्कि महिला दिख सकती हैं। ब्रिटिश अखबार द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा बॉन्ड एक्टर डेनियल क्रेग की जगह ब्रिटिश एक्टर लशाना लिंच 007 का किरदार निभाएंगी। लशाना कैप्टन मार्वल मूवी में फाइटर पायलट मारिया राम्बेऊ का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी में मौजूदा जेम्स बॉन्ड (डेनियल क्रेग) खुफिया एजेंसी एम-16 को छोड़ देता है और जमैका में  अपना वक्त काट रहा है। लेकिन, उसे एक नए दुश्मन से लड़ने के लिए वापस बुलाया जाता है। जब वह एजेंसी में वापस आता है तो उसका परिचय 007 कोड नेम वाली नई सीक्रेट एजेंट से करवाया जाता है, जो कि एक ब्लैक महिला है।

मुश्किलों के बाद शुरू हुई शूटिंग

बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से टल रही थी। शूटिंग से पहले मुख्य किरदार निभा रहे डेनियल क्रेग ने 2015 में कहा था- अब जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के बजाय, कलाई की नस काटना पसंद करूंगा। इसके बाद 2017 में डायरेक्टर डैनी बॉयल को सैम मेन्डेस ने रिप्लेस कर दिया। मेन्डेस के हटने के बाद कैरी फुकुनागा को डायरेक्टर का काम मिला। हालांकि पिछले साल एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली ने इस बात को माना था कि बॉन्ड सीरीज में कभी भी कोई महिला जासूस नहीं आएगी।

Related Articles

Back to top button