लेबनान में ब्रिटिश दूतावास की महिला कर्मचारी मृत पाई गईं
लेबनान पुलिस ने बताया है कि बेरूत में यूके के दूतावास में काम करने वाली एक ब्रिटिश महिला मृत पाई गई हैं। रिबेका डाइक्स का शव शनिवार को एक मुख्य सड़क के किनारे पड़ा मिला। वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है।
रिबेका के परिवार ने एक बयान में कहा है, “हम अपनी चहेती रिबेका की मौत से हिल गए हैं। जो कुछ हुआ है, हम सभी उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया से गुजारिश है कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए।”
रिबेका जनवरी 2017 से बेरूत में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के लिए कार्यक्रम एवं नीति प्रबंधक के तौर पर काम कर रही थीं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और बाद में दूसरा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के प्रवक्ता ने कहा है, “इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाए रिबेका के परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं।”विदेश मंत्रालय का कहना है कि बेरूत में ब्रिटिश महिला की मौत के संबंध में वह लेबनान प्रशासन के साथ संपर्क में है।