राहुल गाँधी से कमल हासन ने की मुलाकात
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर भेंट की.इस दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के राजनीतिक हालातों के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. इस मुलाकात को राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट पर बताया .
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,‘‘कमल हासन से मिलकर अच्छा लगा. हमने तमिलनाडु में सियासी हालात सहित दोनों पार्टियों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.जबकि कमल हसन ने इस मुलाकात के लिए राहुल गाँधी के प्रति शुक्रिया अदा कर कहा कि ‘राहुल जी , समय और जानकारियां देने के लिए शुक्रिया. आशा करता हूं कि हमारी बातचीत आपके लिए भी उपयोगी रही होगी.’
उल्लेखनीय है कि हासन हाल ही में तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ की स्थापना की है .राज्य में दो क्षेत्रीय दलों अन्नाद्रमुक और द्रमुक का प्रभुत्व है . ऐसे में कमल हासन की पार्टी क्या गुल खिलाती है , यह तो वक्त बताएगा. बता दें कि 2021 में विधानसभा चुनाव होंगे. राहुल -हासन की यह मुलाकात भी तमिलनाडु में भावी गठबंधन को आकार मिल सकता है. इसके तहत ही यह राजनीतिक मुलाकात हुई है.