व्यापार

पहले के मुताबिक आई सोने चांदी के दामों में गिरावट, जानिए बाजार सोने की कीमत !

शादी के सीजन होने के बावजूद सोने – चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है. MCX पर सोमवार को सोने के दिसम्बर वायदा के भाव 125 रुपये की गिरावट के साथ 37770.00 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं चांदी दिसम्बर के लिए 301.00 रुपये की गिरावट के साथ 44179.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोने के दामों पर दबाव बना हुआ है. इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.चांदी के हाजिर दामों में भी सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. चांदी लगभग 402 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 45,178 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी आने से चांदी की कीमत में यह गिरावट दर्ज की गई है.
तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत में भी शुक्रवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 12 बजकर 29 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 0.22 फीसद या 85 रुपये की गिरावट के साथ 38,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button