व्यापार

टैक्‍स सेविंग म्‍युचुअल फंड देगा अब बम्पर रिटर्न, 2019 में निवेशकों होगे मालामाल .

अगर हम टॉप 5 इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम की बात करें तो सबसे बेहतर प्रदर्शन मिराए एसेट टैक्‍स सेवर फंड का रहा है जिसने 3 साल में 19.36 फीसद का रिटर्न दिया है। दूसरे स्‍थान पर एक्सिस लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड रहा है। इसने तीन साल में 17.45 फीसद का रिटर्न दिया है।

ईएलएसएस के चयन से पहले उनके पिछले प्रदर्शन पर जरूर गौर करना चाहिए। कम से कम उनके 5 और 7 साल का रिटर्न देखा जाना चाहिए। म्‍युचुअल फंड न सिर्फ आपके इनकम टैक्‍स बचाने में मददगार होते हैं

म्‍युचुअल फंडों को ट्रैक करने वाली कंपनी वैल्‍यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार कहते हैं कि टैक्‍स सेविंग के फायदे के साथ बेहतर रिटर्न देने के मामले में ELSS सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। आप चाहे किसी भी टैक्‍स सेविंग इंस्‍ट्रूमेंट का रिटर्न देख लें, सबसे अच्‍छा रिटर्न आपको ELSS का ही मिलेगा।

5 साल की अवधि में किसी भी इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम का रिटर्न धारा 80सी के तहत आने वाले निवेश के विकल्‍पों की तुलना में बेहतर रहा है। इसकी वजह है कि ELSS इक्विटी में निवेश करते हैं और इनका प्रबंधन भी प्रोफेशनल फंड मैनजर्स करते हैं।

Related Articles

Back to top button