हरदोई तैनात दारोगा की लखनऊ में मौत
राजधानी स्थित कैसरबाग बस अड्डे पर मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में दारोगा सत्यवीर सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दारोगा हरदोई जाने के लिए वेटिंग रूम में बैठकर अपनी बस का इंतजार कर रहा था। करीब आधे घटे तक शरीर में कोई हरकत न होने और मक्खिया भिनभिनाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गई, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टान्त में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मामले की जाच की जा रही है। वीआईपी ड्यूटी कर लौट रहा था दारोगा:
मूलरूप से बसन्त विहार इज्जतनगर बरेली निवासी सत्यवीर सिंह हरदोई के बेहटागोकुल थाने में दारोगा के पद पर तैनात थे। मंगलवार सुबह फैजाबाद से वीआईपी ड्यूटी करके लौटे। वह हरदोई जाने के लिए कैसरबाग बस अड्डे के वेटिंग रूम में बैठे थे। तभी अचानक कुर्सी पर बैठे-बैठे ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहुत तेज दुर्गन्ध आने पर लोगों ने करीब जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी।