Main Slideदेश

गडकरी-शरद पंवार की गुफ्तगू से विपक्ष हो रहा है चिंतित !

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने किला बंदी तेज कर दी है और इसी क्रम में बीजेपी ने नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मिलने का काम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा.15 मिनट की इस मुलाकात के कई मायने है. राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाये आम हो रही है. इस मुलाकात के बाद नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा,

‘एनसीपी नेता शरद पवार ने पुणे में मुझसे औपचारिक मुलाकात की. मैंने उन्हें नागपुर की ब्रॉडगेज मेट्रो के काम के बारे में जानकारी दी.’ वहीं एनसीपी नेता अंकुश काकड़े ने इस बारे में कहा, ‘शरद पवार पुणे में नैशनल हैवी इंजिनियरिंग से जुड़ी के मीटिंग के संबंध में यहां आए थे. संयोग से नितिन गडकरी भी उसी होटेल में ठहरे थे. दोनों को अनौपचारिक मुलाकात हुई. अब राजनीतिक चर्चा होना तो स्वाभाविक है. मुझे नहीं लगता की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. अगर ऐसा कुछ होना होता तो इतने खुलेआम नहीं होता.’

अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब शिवसेना के तेवरों से परेशान बीजेपी शरद पंवार का दामन थामने की कवायद में जुटी है. बीजेपी और शरद पंवार के बीच नजदीकियों का बढ़ना विपक्ष की नज़र में भी खटकना स्वाभाविक है.  

Related Articles

Back to top button