Main Slideदेश

ओवैसी ने कहा- संबित बच्चा है, हमारा मुकाबला बाप से है

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता संबित पात्रा एक दूसरे से उलझ गए है और शब्द युद्ध में पात्रा ने ओवैसी के लिए ‘जिन्ना’ अस्त्र चलाया तो वही ओवैसी ने तरकश से ‘बच्चा’ बाण निकला. ओवैसी ने इमर्जेंसी समेत कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्हें धरती हिला देने वाली घटना बताया. उन्होंने कहा, ‘किसी को इमर्जेंसी, महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी मस्जिद विध्वंस, 1984 के सिख दंगे और गुजरात में 2002 में जो हुआ उसे भूलना नहीं चाहिए.’ 

इस पर बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने ओवैसी पर ही हमला बोलते हुए कहा कि आज के राजनीतिक संदर्भ में उन्हें यह कहने से गुरेज नहीं है कि ओवैसी ‘नए जिन्ना’ हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘मुस्लिमों को उकसाकर मुख्यधारा से तोड़ने की यह तरकीब खतरनाक है. वह रिपीट ऑफेंडर हैं.’

इस पर ओवैसी ने कहा, ‘अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते. बच्चों के बाप से मुकाबला है हमारा. जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टांय-टांय नहीं करना चाहिए.’ वही पीएम मोदी ने मुंबई में इमर्जेंसी के 43वीं बरसी पर आयोजित ‘काला दिवस’ के एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हर साल इमरजेंसी को याद किया जाता है, देश के इतिहास के लिए ये एक काला दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इमरजेंसी को इसलिए याद करते हैं ताकि देशवासियों को बता सके खुद को भी इसका आभास कराते रहे. लोकतंत्र को सचेत रखने के लिए इमरजेंसी को याद करना जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button