गेहलोत को एतराज शराब पर बीस फीसदी सरचार्ज से…
शराब पर बीस फीसदी सरचार्ज (cow cess) और उसका उपयोग राजस्थान में गायों के संरक्षण के लिए करने के सरकार के प्लान से कांग्रेस को एतराज है. ये आपत्ति राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दर्ज करवाते हुए कहा कि शराब के पैसे से गायों का संरक्षण ठीक नहीं. सरकार इस फंड का इस्तेमाल गायों के लिए नहीं करे. राजस्थान सरकार ने सफाई दी कि जरूरी नहीं कि ये फंड केवल गायों के लिए ही इस्तेमाल होगा.
वैसे गेहलोत के तर्क पर सरकार पहले से तैयार थी सो उसने ऐसा कही जिक्र नहीं किया है. इसी बीच गेहलोत का ये बयान आया है. हालांकि गेहलोत पानी से करंट के निकल जाने और उसकी उपजाऊ क्षमता वाले वैज्ञानिक फॉर्मूले के देने के बाद अब जा कर किसी मुद्दे पर बोले है. जिसे लेकर बीजेपी ने उन्हें हाथों हाथवैज्ञानिक घोषित कर दिया था.
गेहलोत के इस बयान को राजस्थान सरकार और उसके कई नेता महज विरोध का जरिया भी बता रहे है. बीजेपी का कहना है की यदि कोई मुद्दा नहीं है तो भी विपक्ष को कुछ तो चाहिए ही बस इसी के चलते गेहलोत इस का विरोध कर रहे है.