Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात। …..

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर जागरुकता हो तो बहुत सारी संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। बीमारियों से निपटने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना और उस पर अमल की जरूरत होती है। बीमारियों का हौवा नहीं बनाना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें रविवार को लखनऊ के औरंगाबाद स्थित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज यहां आरोग्य मेले की पांचवी कड़ी आयोजित की जा रही है। अब तक चार कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं।इसके तहत चिकित्सकीय जांच, रोगों का इलाज कराना व आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करना। ये सभी कार्य आरोग्य मेले के माध्यम से किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय समन्वय से होने वाले कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने से संक्रामक बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा, थोड़ी बहुत साफ-सफाई, छिड़काव और जागरुकता से भी इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button