LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

राजधानी लखनऊ में मौसम ने ली करवट गिरे ओले और हुई तेज़ बारिश

राजधानी लखनऊ में आज मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे बतादे की बुधवार को सुबह से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। दोपहर बाद आसमान को बादलों ने घेर लिया। तेज हवा के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। वहीं आसपास कई स्थानों पर ओले भी गिरे बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक रहा खनऊ के आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की खबर है हालांकि, करीब 40 मिनट बाद मौसम साफ हो गया और फिर से तेज चटख धूप निकल आई बुधवार शाम को तेज हवाओं के साथ बादल छाए लखनऊ के आसपास के जिलों में हल्की-फुल्की बौछारें भी पड़ीं सड़क पर बिखरे पड़े ओले

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर दो बजे से पहले कानपुर, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हरदोई और शाहजहांपुर में बारिश होगी. साथ ही बिजली कड़कने की भी आशंका जाहिर की गयी है. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के जिन जिलों में मौसम बिगड़ने का अनुमान लगाया है वे हैं बदायूं, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर. इसके अतिरिक्त फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, एटा और इटावा में भी बारिश और अंधड़ की आशंका जाहिर की गयी है

आपको बतादे की प्रयागराज और मिर्जापुर जिले में एक दो जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद, अमरोहा और नोएडा में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button