इस वक़्त की बड़ी खबर है भारतीय बाजारों से जहा सोने की कीमतों में गुरुवार को भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 663 रुपये की गिरावट के साथ 39,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 673 रुपये की गिरावट के साथ 39,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी वैश्विक स्तर पर भी गुरुवार सुबह सोने की कीमत में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.98 फीसद या 14.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1471.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव इस समय 0.13 फीसद या 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था वहीं, चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार सुबह उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
एमसीएक्स पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर 0.27 फीसद या 93 रुपये की तेजी के साथ 34,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा 3 जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत इस समय 0.23 फीसद या 78 रुपये की तेजी के साथ 34500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी
क्रूड ऑयल की बात करें, तो इसमें गुरुवार को बढ़त देखने को मिल रही है। 19 मार्च 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 2.96 फीसद या 48 रुपये की तेजी के साथ 1667 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।