Main Slideदेश

राजमाता के निधन से जोधपुर गम में डूबा…

जोधपुर की पूर्व राजमाता एवं पूर्व सांसद कृष्णा कुमारी का सोमवार रात डेढ़ बजे एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. इस बात की खबर ने जोधपुर शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है. वे 93 साल की थी. तबीयत बिगडऩे के बाद पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहा, उपचार के लिए वीआईपी कोटेज को ही आईसीयू बनाया गया जहा उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. 

पूर्व राजमाता की पार्थिव देह को मंगलवार दोपहर 1.30 बजे उम्मेद भवन पैलेस परिसर में जनता और परिजनों के लिए अंतिम दर्शन हेतु रखा जायेगा. शाम के समय जसवंत थड़ा में उनका अंतिम संस्कार की विधि होगी. उन्होंने 

सन् 1971 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और 21 हजार से अधिक वोटों से जीता. जोधपुर जिले के विकास में उनका योगदान अतुल्य था. उन्होंने जोधपुर में राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी.1973—74 में खाद्यान्न संकट के समय उन्होंने जोधपुर की जनता को भूखे नहीं मरने दिया. जोधपुर में हवाई व रेल सेवाओं के विस्तार के लिए उनका योगदान आज भी याद किया जाता है. 

Related Articles

Back to top button