LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

गिरावट पर खुला बाजार सेंसेक्स 175 अंक व निफ्टी करीब 55 अंक नीचे

आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. कल अमेरिकी बाजारों से मिले खराब संकेतों का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखा गया है और एशियाई बाजारों के मिलेजुले संकेत भी बाजार के लिए ज्यादा उत्साह नहीं ला पाए. निवेशकों के सुस्त सेंटीमेंट का असर आज भारतीय स्टॉक मार्केट पर रहा और बाजार कमजोरी के साथ ही खुले हैं आज के कारोबार में निफ्टी 8851 पर खुला था और कारोबार खुलने के शुरुआती 5 मिनट में ही ये 100 अंक गिरकर यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 8825 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीएसई का सेंसेक्स कारोबार खुलने के 5 मिनट के भीतर ही 348.64 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 30,046.45 पर कारोबार कर रहा था.

बैंक निफ्टी में आज भी गिरावट दर्ज की जा रही है और बैंकिग शेयरों पर दबाव दिख रहा है. बैंक निफ्टी में 250 अंकों की गिरावट के साथ 18887 के आसपास कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी के 12 बैंकिंग शेयरों में से ज्यादातर में गिरावट के साथ ही ट्रेडिंग होती देखी जा रही है प्री-ओपन ट्रेडिंग बाजार में आज गिरावट ही नजर आई है और सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 30125 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 8843 पर कारोबार कर रहा था.

अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए और कल के कारोबार में डाओ जोंस करीब 450 की गिरावट के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजार में कल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसी के चलते एसएंडपी 500 और नैस्डेक भी 2 फीसदी तक की कमजोरी पर ही बंद हुए एशियाई बाजारों में ऐज कमजोरी ही देखी गई और ज्यादातर एशियाई बाजार सुस्ती के साथ कारोबार करते दिखे हैं.

Related Articles

Back to top button