ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50गुजरातजीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया बड़ा फैसला 4 कुलपतियों का बढ़ाया कार्यकाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने चार विश्वविद्यालय के कुलपतियों का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया है. राज्यपाल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति अनिल कुमार शुक्ला, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति श्रीनिवास सिंह, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विजय कृष्ण सिंह और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति राजा राम यादव का कार्यकाल तीन महीने अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक बढ़ा दिया है

उल्लेखनीय है कि अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल 25 अप्रैल, श्रीनिवास सिंह का कार्यकाल 27 अप्रैल, विजय कृष्ण सिंह का कार्यकाल 28 अप्रैल तथा राजा राम यादव का कार्यकाल 1 मई को समाप्त हो रहा था.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी लॉकडाउन है. यूपी के 19 जिलों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन में छूट भी नहीं देने का फैसला किया है. संभव है इसके मद्देनजर ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button