Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडजम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

एक्टर ने गर्लफ्रेंड से सगाई के बाद अपलोड की ऐसी तस्वीर, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड को डेट करने के बाद टेलीविजन के हैंडसम एक्टर कर्म राजपाल सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखने वाली शिवालिका ओबेरॉय के साथ उन्होंने सगाई कर ली है, जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करती हैं।एक्टर ने गर्लफ्रेंड से सगाई के बाद अपलोड की ऐसी तस्वीर, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

हाल ही में एक्टर कर्म राजपाल और शिवालिका ओबेरॉय गोवा ट्रिप पर गए हुए थे। इस दौरान दोनों ने सगाई कर ली। इन तस्वीरों को एक्टर ने जब सोशल मीडिया पर शेयर किया तो एक इंटरनेट यूजर से वो भिड़ पड़े।

दरअसल, कर्म राजपाल ने अपनी सगाई की फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि, ‘आज से एक वादा कि मेरा हाथ हमेशा उसके हाथों को थामे रखने के लिए, मेरा दिल हमेशा उसके रखने के लिए। उसने मुझसे पूछा, मैंने कहा, हां। हमेशा और हमेशा। शिवालिका कर्म।’

A promise from this day forth, that my hand is hers to hold and my heart forever hers to keep. #SheAskedISaidYes #ForeverAndAlways #Shivaleekaram

Loading...

A post shared by Karam Rajpal (@karamrajpal) on

जिसके बाद एक यूजर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए एक्टर पर पर्सनल कमेंट करने लगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button
Live TV