प्रदेशमध्य प्रदेश
उन्हेल में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक घायल
उज्जैन। जिले के उन्हेल में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक एमपी 47 सीए 1207 को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार उछलकर सड़क किनारे गिर गई।
कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक बुरी तरह घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई है, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।