जम्मू कश्मीरप्रदेश

श्रीनगर एयरपोर्ट पर रात को विमानों की आवाजाही होगी

श्रीनगर एयरपोर्ट पर जल्द ही रात को भी नागरिक विमानों की आवाजाही की सुविधा बहाल होगी। इसके लिए आवश्यक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इसका काम 27 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को मंडलायुक्त कश्मीर बसीर अहमद खान ने बैठक में संबंधित अधिकारियों ने दी। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी उपकरण और सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाएं।

ताकि बरसों से लटकी योजना इसी माह तक पूरी हो सके। महानिदेशक नागरिक उड्डयन विभाग ने पहले ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन विमान सेवा बहाल करने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है। राज्य सरकार ने भी रात को विमानों की आवाजाही के लिए आवश्यक अवंसरचना, उपकरणों को जुटाने और यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाओं की बहाली के लिए 3.86 करोड़ की राशि जारी की है।

श्रीनगर एयरपोर्ट में हाईमास्ट लाइटस, एप्रोच लाइटस, वॉच टॉवरों की स्थापना, वाहनों की विजुअल प्रोफाइ¨लग के लिए रोशनी व्यवस्था, ड्राप गेट पर अतिरिक्त एक्सर-ए-मशीनों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं और मुद्दों पर विमर्श किया।

उन्होंने फन्नल एरिया के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रीफैब हटस निर्माण और ड्रापगेट के निकट पर्याप्त कार पाíकंग की व्यवस्था के लिए जिला उपायुक्त बड़गाम को संबंधित एसएसपी, सीआरपीएफ और श्रीनगर नगर निगम के अधिकारियों संग लालगाम,बुछरु और चत्रहामा में विभिन्न स्थानों का मुआयना कर उसकी रिपोर्ट अगले दस दिन में मंडलायुक्त कार्यालय में जमा कराने को कहा ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके। 

Related Articles

Back to top button