तुर्की में गई 18,500 सरकारी कर्मचारियों की नौकरी, किए गए बर्खास्त
तुर्की में प्रकाशित एक नए आदेश के मुताबिक प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों, सैनिकों और शिक्षाविदों समेत 18,500 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं. सरकारी गजट में कहा गया कि ‘‘ राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ ’’ काम करने वाले आतंकी संगठनों और समूहों से संबंध के संदेह में एक आकस्मिक आदेश के तहत 8,998 पुलिस अधिकारियों समेत 18,632 लोगों को बर्खास्त किया गया है.
3077 सैनिक नौकरी से निकाले गए
आदेश में कहा गया कि थल सेना के 3077 सैनिकों को भी बर्खास्त किया गया है जबकि वायुसेना के 1,949 और नौसेना के 1,126 कर्मियों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की गई है. आदेश में कहा गया कि विधि मंत्रालय और इससे जुड़े संगठनों से 1,052 लोकसेवकों को हटाया गया है. इसके साथ ही जेंडारमेरी के 649 और तटरक्षक बलों में तैनात 192 लोगों को भी बर्खास्त किया गया है. नए आदेश के तहत प्रशासन ने 199 शिक्षाविदों को भी बर्खास्त कर दिया है.
तुर्की में लगा है आपातकाल
रष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के तख्तापलट के जुलाई 2016 में हुए प्रयास के बाद से ही तुर्की में आपातकाल लगा हुआ है. अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिये थे कि सोमवार को देश से आपातकाल हटाया जा सकता है. ऐसे में तुर्की की मीडिया ने इस आदेश को ‘‘ आखिरी ’’ करार दिया था. देश में दो साल पहले लगे आपातकाल की अवधि को सात बार बढ़ाया जा चुका है और इसकी अवधि फिलहाल 19 जुलाई को खत्म हो रही है.