Main Slideदेश

माल्या ने कहा,मेरे बेघर होने का कोई सवाल नहीं है क्‍योंकि…

देश के बैंकों को करोड़ों रुपए का चुना लगाकर विदेश भाग जाने वाले शराब के कारोबारी विजय माल्‍या की सीना जोरी जारी है. अब उसने कहा है कि वह ब्रिटिश कोर्ट के आदेश पर पूरी मदद करेगा पर बैंकों को कुछ मिलेगा नहीं क्‍योंकि उनके परिवार के भव्‍य घर उनके नाम पर नहीं है. माल्‍या ने कहा कि वह अपनी ब्रिटिश संपत्ति सौंप देंगे. लेकिन एक लग्‍जरी घर उनके बच्‍चों और लंदन में एक घर उनकी मां के नाम है. 

माल्या ने कहा, ‘मैंने ब्रिटिश कोर्ट को मेरी यहां की संपत्ति से जुड़ा हुआ एफिडेविट दिया है. यह संपत्ति जब्‍त करने के आदेश के अनुसार है, इसे वे बैंकों को दे सकते हैं. कुछ कारें, थोड़े से गहने हैं और मैंने कहा ठीक है. आपको इन्‍हें जब्‍त करने के लिए मेरे घर आने की जरूरत नहीं है. मैं खुद उन्‍हें यह सौंप दूंगा. मुझे समय और जगह बता दो.’

भारत की एजेंसिया विजय माल्‍या को प्रत्‍यर्पित करने के काम में लगी हुई है और सितम्‍बर में इसमें बड़ी कामयाबी की उम्मीद है. 31 जुलाई मामले में बयान दर्ज करने की अंतिम तिथि है. 9000 करोड़ रुपये का लोन लेकर भागे माल्या की दिक्क़ते बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके माल्‍या ने कहा, ‘मेरे बेघर होने का कोई सवाल नहीं है क्‍योंकि आखिरकार उन्‍हें वही मिलेगा जो मेरे नाम पर है. वे इससे एक कदम आगे नहीं जा सकते.’

Related Articles

Back to top button