देश

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 4 हजार 641 तक पहुचि अब तक 17 हजार 834 लोगों की हो चुकि मौत

देश में कोरोना के मामले 6 लाख को पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 4 हजार 641 है, जिसमें 17 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक करीब 3 लाख 60 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या करीब 2 लाख 27 हजार है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 1 जुलाई तक कुल 90 लाख 56 हजार 173 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2 लाख 29 हजार 588 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.

महाराष्ट्र- प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. अभी कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 80 हजार 298 है, जिसमें 8 हजार 53 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 93 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 79 हजार से अधिक है.

तमिलनाडु- कोरोना केस के मामले में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 94 हजार को पार कर गया है, जिसमें 1264 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 52 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या करीब 40 हजार है.

दिल्ली- देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 90 हजार है, जिसमें 2803 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक करीब 60 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 27 हजार से अधिक है.

गुजरात- प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है. कुल मरीजों की संख्या 33 हजार 232 है, जिसमें 1867 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में अब तक 24 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 7335 है.

उत्तर प्रदेश- बीते कुछ दिनों में प्रदेश में तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 24 हजार से अधिक है, जिसमें 718 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 16 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 6709 है.

Related Articles

Back to top button