विदेश

रोहिंग्या संकट पर म्यांमार की सलाहकार परिषद के अहम सदस्य ने दिया इस्तीफा

म्यांमार के संकटग्रस्त रखाइन प्रांत की अंतरराष्ट्रीय सलाहकार परिषद के एक प्रमुख सदस्य ने इस्तीफा दे दिया और कहा कि आंग सान सू की द्वारा नियुक्त बोर्ड के ‘‘ खुद समस्या का हिस्सा ’’ बनने का जोखिम बढ़ता जा रहा है. रोहिंग्या प्रांत में हुए संघर्ष में सात लाख लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा था. सेवानिवृत्त थाई सांसद और दूत कोबसाक चुतिकुल परिषद के सचिव थे. 

Loading...

वह असैन्य नेता आंग सान सू की द्वारा चुने गए उन चुनिंदा लोगों में थे जिन्हें सू की को सैन्य अभियान के बाद के घटनाक्रम पर सलाह देनी थी. पिछले साल अगस्त में रोहिंग्या गांवों में सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद लाखों रोहिंग्या मुसलमानों को अपना घर छोड़कर बांग्लादेश में पनाह लेनी पड़ी थी. 

चुतिकुल ने कहा कि इस हफ्ते म्यामां की राजधानी नेपीताव में अधिकारियों के साथ होने वाली परिषद की दूसरी पूर्ण बैठक से पहले उनकी स्थिति बेहद अस्थिर हो गई थी. उन्होंने बैंकॉक से एएफपी को फोन पर बताया, ‘मैंने मंगलवार (10 जुलाई) को एक स्टाफ मीटिंग में मौखिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया था

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button
Live TV