LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशबिहारस्वास्थ्य

एम्बुलेंस चालकों ने की अनिश्चितकालीन तक हड़ताल जाने पूरा मामला : कैमूर

जिले के 102 एंबुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. एम्बुलेंस चालक के हड़ताल पर जाने से जिले के विभिन्न अस्पतालों से रेफर

किए जाने वाले मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भभुआ में सभी एम्बुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी कर रहे हैं.

समय से वेतन नहीं मिलने से नाराज,एंबुलेंस कर्मचारी फिर बैठे हड़ताल पर! -  Jiyo Bihar

एम्बुलेंस चालक के अध्यक्ष ऋषि मुनि ने बताया कि हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. 9 सितंबर को सीएस कार्यालय का भी घेराव किया था. 11 को पटना में घेराव किया था, फिर भी हमलोगों की मांगे नहीं पूरी नहीं हुईं, ऐसे में हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

Kaimur: 102 Ambulance Drivers On Indefinite Strike, Patients Suffering Ann  | कैमूर: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए 102 एम्बुलेंस चालक, मरीजों को हो रही  परेशानी

सरकार आउटसोर्सिंग से प्राइवेट एम्बुलेंस चालक लाकर 102 कर्मचारी का शोषण करा रही है. ऐसे में इसको बंद कर श्रम अधिनियम लागू किया जाए. हम लोगों की 8 घंटे की ड्यूटी की जाए. जब तक हमारी मांग नहीं पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे.

Related Articles

Back to top button