LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश : बढ़ते महिला अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए सख्त

उत्तर प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि सरेराह छेड़खानी करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. साथ ही सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजानिक सथलों पर लगाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद अब नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाले उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने की तरह है अब मनचलों, शोहदों और आदतन दुराचारियों के पोस्टर पूरे शहर में लगेंगे. दरअसल इसके पीछे की मंशा ऐसे अपराधियों को समाज के सामने लाकर उन्हें शर्मिंदा करने की है.

UP CM held a meeting with Chief Secy & Sr police officials Foot patrolling  will be increased & anti-romeo squads will be more active : Outlook Hindi

मिशन दुराचारी के तहत होने वाले इस एक्शन का जिम्मा महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया है. महिला पुलिसकर्मी चौक चौराहों पर ऐसे शोहदों और मनचलों की पहचान कर उनके पोस्टर को सार्वजनकि स्थलों पर चस्पा करेंगी

योगी राज में चारों ओर अपराध को लेकर मचा हाहाकार, बेखौफ अपराधी कर रहे हैं  खूनी तांडव - Bahujan Bolega

उधर राजधानी लखनऊ में महिला अपराधों के खिलाफ ‘ऑपरेशन शक्ति’ चलाया गया. आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, लखनऊ ग्रामीण में यह अभियान चलाया गया. इसके तहत कानूनी और सामाजिक दबाव के साथ ही सतर्कता और जागरूकता फैलाने का काम किया गया. अब तक एक महीने में 2200 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई.

महिलाओं के खिलाफ UP में बढ़े अपराध, योगी ने 4 महिला ADG को सौंपा रोकने का  जिम्मा - up womens crime cm yogi adityanath law and order monitoring womens  ips adg tpt - AajTak

822 पर एफआईआर, 699 को पाबंद और 770 को नोटिस दिया गया. कार्रवाई में मुकदमा, पाबंदी, शांतिभंग में चालान भी शामिल। है. दरअसल, लगातार आ रही छेड़छाड़ की ख़बरों के बाद यह कार्रवाई की गई, इसके तहत 600 परिवारों को भी पाबंद किया गया.

Related Articles

Back to top button