Main Slideदेश

दोकलम पर अमेरिकी अधिकारी के दावे को भारत ने किया खारिज

दोकलम मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारी के दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोकलम और उसके आसपास जिस स्थान पर चीन के साथ तनातनी हुई थी, वहां कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है तथा क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है। सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘28 अगस्त 2017 को दोकलम क्षेत्र में भारतीय एवं चीनी सीमा सुरक्षा बलों को हटाए जाने के बाद विवादित स्थल पर तथा उसके आसपास के क्षेत्र में कोई नई घटना नहीं है। उस क्षेत्र में यथा स्थिति बरकरार है।’

उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे उच्च स्तरीय आदान प्रदान में निरंतर अपने रुख पर कायम रहते हुए सरकार ने अवगत करा दिया है कि भारत और चीन के सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखना द्विपक्षीय संबंधों को सुचारु बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण पूर्व शर्त है। उन्होंने कहा कि सरकार, भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखती है और इसकी रक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करती है।

Related Articles

Back to top button