अमित शाह के काफिले के आगे कूदीं दो युवतियां, गिरफ्तार
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, कीडगंज व कर्नलगंज में भी विरोध जताने की कोशिश करते कुछ लोगों को पकड़ा गया।
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को शुक्रवार दोपहर हवाई जहाज से वापस जाना था। 2.45 बजे के करीब वह बम्हरौली एयरपोर्ट पर जाने के लिए अल्लापुर स्थित बाघंबरी गद्दी से निकले। अभी उनका काफिला धूमनगंज थाने के पास से होकर गुजरने ही वाला था कि तभी वहां मौजूद तीन युवक-युवतियां नारेबाजी करने लगे।
पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, इसी दौरान दो युवतियां काफिले के सामने कूदकर काले झंडे लहराने लगीं। इस पर पायलटिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात धूमनगंज पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने युवतियों को हिरासत में ले लिया।