प्रदेशमध्य प्रदेश
रायसेन में बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल
रायसेन में राष्ट्रीय राजमार्ग – 12 पर यात्री बस के पलट जाने से दर्जनों यात्राी घायल हो गए हैं।
बस के पलटने का हादसा बरेली नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम धनाश्री के पास हुआ। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था तभी अचानक सामने गड्ढा आने से बस को बचाने के प्रयास में वह अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बरेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बस अटवाल बस सर्विस की बताई जा रही है।