LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

हाथसर मामले को लेकर DM पर आज गिर सकती है गाज

हाथरस के कथित गैंगरेप और मर्डर मामले में रविवार को एसआईटी की टीम पीड़िता के गांव पहुंची है. एसआईटी की टीम पीड़िता के परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज कर रही है. इस मामले में पीड़िता की मां और दो भाइयों के बयान लिए जा चुके हैं और कुछ सदस्यों का बयान लिया जाना बाकी है.

एसआईटी की टीम के साथ एक एंबुलेंस भी गांव पहुंची है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी को निर्देश दिया था कि वह हाथरस केस की प्राथमिक जांच सात दिन में पूरी करे. एसआईटी की टीम सभी पहलू पर जांच कर रही है. वहीं एसआईटी आज अपनी दूसरी रिपोर्ट शासन को पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट शासन को पहुंचने के बाद जिलाधिकारी हाथरस पर कार्रवाई हो सकती है.

हाथरस में हुई प्रशासनिक लापरवाहियों से CM योगी नाराज, DM और SP पर गिर सकती  है गाज - Hathras Gangrape case Action may be taken against DM and SP both -  AajTak

एसआईटी की ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया था. अब हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल बनाए गए हैं. हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

गांव में पुलिस का सख्त पहरा है. अब हाथरस कांड की जांच सीबीआई के हवाले करने की तैयारी है. योगी सरकार ने केंद्र सरकार से इस बात की सिफारिश की है. लेकिन पीड़ित परुवार सीबीआई जांच की सिफारिश संतुष्ट नजर नहीं आया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी. उनकी मांग है कि पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए. हालांकि परिवार ने यह विश्वास जताया कि उन्हें योगी सरकार पर पूरा भरोसा है.

Hathras,हाथरस के दबंग DM और लापरवाह SP का होगा इलाज। CM Gogi नाराज दोनों पर  गिरेगी गाज। - YouTube

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक मुलाक़ात की. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button