Main Slideदेश

इस तरह ख़ुद भारत आएगा मेहुल चौकसी

नई दिल्ली : भारत ने पीएनबी घोटाले के प्रमुख आरोपी मेहुल चौकसी को एंटीगुआ और बरबूडा के प्रशासन से हिरासत में लेने की अपील की थी लेकिन अब कयास लगाए जा रहे है कि मेहुल चौकसी अब खुद ही वापस भारत आ सकता है.  दरसल मामला यह है कि मेहुल चौकसी के वैध पासपोर्ट की वैलेडिटी फरवरी-2018 में ही ख़त्म हो चुकी है. जिसके चलते चौकसी को विदेश में  पाबंदी लगने के आसार बढ़ चुके है. 

इसी मामले के चलते भारतीय विदेश मंत्रालय और उच्चायोग के अधिकारी एंटीगुआ व बारबुडा सरकार के साथ इस मुद्दे पर वार्ता करेंगे. बता दें कि चोकसी ने दावा किया था कि उसने अपने कारोबार के विस्तार के लिए पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली थी. जिसके कारण अब विदेश मंत्रालय ने एंटीगुआ व बारबुडा देशों में मेहुल के हवा, पानी और जमीन पर आने-जाने की पाबंदी लगाने की अपील की है.

गौरतलब है कि भारत के जाँच अधिकारियों ने मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली है, जिसके बाद  इंटरपोल ने ही बताया था कि चौकसी एंटीगुआ में छुपा हुआ है. इसके बाद विदेश मंत्रालय एवं जाँच एजेन्सी ने चौकसी को लाने के लिए वहां की सरकार के साथ बातचीत शुरू की है.

Related Articles

Back to top button