Main Slideदेश

कर्नाटक- BJP ने कैंडिडेट हटाया, निर्विरोध स्पीकर चुने गए कांग्रेस के रमेश कुमार

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बड़ी राहत मिली है. विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया उसके बाद कांग्रेस के रमेश कुमार निविर्रोध विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए. वे श्रीनिवासपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रमेश कुमार के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर विपक्ष को भी धन्यवाद कहा. बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने रमेश कुमार को बधाई दी.

बीजेपी कैंडिडेट के उतरने से फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर चुनाव में भी जोरआजमाइश की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन बीजेपी ने अपना कैंडिडेट हटा लिया और कांग्रेस का रास्ता साफ हो गया.

जद (एस)-कांग्रेस-बसपा गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

इससे पहले विधानसभा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के बहुमत परीक्षण के लिए रणनीति बनाई गई.

Related Articles

Back to top button