Main Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआर
हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए हुए रवाना हुए CM योगी, लेंगे कांवड़ रूट का हवाई जायजा
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आएंगे। वह यहां नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करेंगे और विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम को संबोधित करेंगे। वहीं, योगी के आगमन की तैयारी के लिए जिला प्रशासन और जीबीयू का अमला मुस्तैदी से जुटा है।
LIVE अपडेटः
10ः15 AM- हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए हुए रवाना, लेंगे कांवड़ रूट का हवाई जायजा।
सुरक्षा के मद्देनजर जीबीयू को छावनी परिसर में तब्दील कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सीएम फ्लीट की रिहर्सल भी की गई।मुख्यमंत्री गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से शुक्रवार सुबह 11:15 हेलीकॉप्टर में बैठकर जीबीयू में 11:25 बजे पहुंचेंगे।
यहां से योगी सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में गीता उपवन में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे। इसके बाद 75 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र व पहली बार किसी भी विश्वविद्यालय में शुरू की जा रहे ग्रीन साइकिल ऐप का शुभारंभ करेंगे।
मोबाइल ऐप के जरिये मामूली किराये पर विद्यार्थियों को साइकिल मिल सकेगी। अभी तक 85 साइकिलें और उनके स्टैंड आ चुके हैं। कुल 200 साइकिलें उपलब्ध कराने की योजना है।