बिहार

रघुवर दास का राहुल-तेजस्‍वी पर तंज, विपक्ष को बताया PM पद के रोगियों की जुटान

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटना में विपक्ष पर कड़ा हमला किया। उन्‍होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन हिंसा कांड को लेकर शनिवार को दिल्‍ली में राजद के प्रदर्शन व इसमें विपक्ष की जुटान पर कटाक्ष किया। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के रोगी इकट्ठा हो गए हैं। रघुवर दास तैलिक-साहू समाज के सम्मेलन के सिलसिले में पटना आए हैं।

बेटियां माफ नहीं करेंगी अपने नाम पर राजनीति

रघुवर दास ने कहा कि विपक्षी दल बेटियों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को बेटियां माफ नहीं करेंगी।

तेजस्‍वी को ले कही ये बात

रघुवर दास ने तंज करते हुए आगे कहा कि साल 2018 में ‘सत्‍ता का रोग’ पैदा हुआ है। यह प्रधानमंत्री पद का रोग है। विपक्ष के कई नेता इससे पीडि़त हो गए हैं। अब इसमें तेजस्‍वी यादव भी शामिल हो गए हैं। हालांकि, दिल्‍ली में कोई वैकेंसी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में राजग एकजुट है।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के रोग से पहले से ही कांग्रेस पार्टी का एक बेटा (राहुल गांधी ) ग्रसित है। मायवती व अखिलेश यादव भी रेस में हैं। ऐसे में बिहार के एक लाड़ले (तेजस्‍वी यादव) को भी लगा कि वह क्‍यों पीछे रहे।

Related Articles

Back to top button