देश
अभी अभी : मेडिकल जांच के लिए राहुल के साथ विदेश रवाना हुईं सोनिया गाँधी
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी मेडिकल जांच के लिए विदेश जा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, राहुल अगले हफ्ते तक लौट आएंगे। लेकिन सोनिया अभी कुछ समय वहीं रुकेंगी। 2011 में सोनिया की अमेरिका में सर्जरी हुई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष का ट्वीट, भाजपा की ट्रोल आर्मी काम पर मत लग जाना, जल्द लौट आऊंगा
इस बीच, राहुल ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कुछ दिन भारत से बाहर रहूंगा। सोनिया जी के सालाना चेकअप के लिए उनके साथ जा रहा हूं। भाजपा की ट्रोल आर्मी के मेरे मित्रों काम पर मत लग जाना। मैं जल्द लौट आऊंगा।’
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल को मध्य प्रदेश के मंदसौर में छह जून को एक रैली को संबोधित करना है। ये रैली यहां हई पुलिस फायरिंग की बरसी पर हो रही है।