युवक को कुर्सी से गिराने पर विवाद, दुकान और गाड़ी में आग लगाई
सेक्टर-10 थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव वजीरपुर में शुक्रवार रात को दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दरअसल, अपनी बहन के पास कुर्सी पर बैठे युवक को गिराने और अभद्रता कर मारपीट की गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को पीटकर उसे घायल कर दिया।
देर रात दबंगों ने पीड़ित के चाचा की दुकान व गाड़ी में आग लगा दी। शोर सुनकर बाहर निकले युवक पर दबंगों ने फायरिंग भी कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने 1 आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, दीपक (32) अपनी बहन प्रीति (28) के घर के बाहर शुक्रवार रात करीब 8 बजे कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस दौरान गांव वजीरपुर निवासी दीपक व दीपक उर्फ सन्नी यहां पहुंचे। इन्होंने दीपक से बीयर की मांग की और कुर्सी को लात मार दी, जिससे कुर्सी पर बैठा दीपक गिर गया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी।
शोर सुनकर प्रीति के घर से परिजन बाहर निकल आए, जिस पर दोनों आरोपी दीपक फरार हो गए। कुछ देर बाद अनिल व रूडू बाइक पर सवार होकर आए और रॉड से पीड़ित दीपक पर वार कर दिया, जिसमें वह बच गया। आरोप है कि देर रात करीब 3 बजे पीड़ित दीपक को अपने घर के बाहर शोर सुनाई दिया। वह घर के बाहर निकला तो पाया कि गाड़ी में आग लगी हुई है।